इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के उप कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं, जहां उनके दाएं पैर में चोट आई है.

वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान कुछ कदम चलने के बाद अचानक आए मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से रोहित जमीन पर लेट गए और दर्द के कारण अपना सिर पकड़ लिया था. इसके तुरंत बाद मुंबई इंडियंस के फिजियो नितिन पटेल रोहित को अपने साथ मैदान से बाहर ले गए.

आपको बता दें कि अगर ‘हिट मैन’ फिट नहीं हुए तो उनकी चोट से मैन इन ब्लू को बड़ा झटका लग सकता है. वह भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस दोनों का एक अभिन्न अंग हैं. फिलहाल रोहित शर्मा की चोट को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आई है. उम्मीद करते हैं कि रोहित चोट से जल्द ही ठीक हो जाएंगे और फिर से मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया को अपनी सेवाएं देंगे.

Leave a comment