आईपीएल के 12वें संस्करण में युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की तरफ से खेलते हुए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी की गति की बदौलत कई दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और आरसीबी के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा ने नवदीप सैनी के विश्व कप 2019 में खेलने की उम्मीद जताई है. नेहरा ने माना कि नवदीप 30 मई से इंग्लैंड में आयोजित होने वाले विश्व कप में टीम इंडिया के लिए पदार्पण कर सकते हैं.

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट चयनकर्ता विश्व कप के लिए पहले ही 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर चुके हैं, जिसके बाद हरियाणा के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को स्टेंड बाई प्लेयर के तौर पर रखा गया है.

नेहरा ने नवदीप की तारीफ करते हुए कहा, “उनके पास गति और उछाल है और सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि फिलहाल उनका मनोबल बढ़ा हुआ है विशेषकर इस प्रारूप में क्योंकि यह काफी तेज है.”

नेहरा के अनुसार, “देखिए वह आज कहां है. वह पहले स्टैंड बाई हैं और अगर कोई तेज गेंदबाज चोटिल होता है तो उनको विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा.”

Leave a comment