ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों के टीम में वापस आने से वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी मजबूत हुई है.

ऑलराउंडर ने कहा, “उनके वापस आने से टीम को बहुत फायदा होगा. पिछले तीन-चार महीनों में अन्य खिलाड़ियों ने भी आगे आकर जिम्मेदारी ली है और हमने लगातार जीत दर्ज की है.”

कंगारू खिलाड़ी के अनुसार, “मैं समझता हूं कि सभी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. आठ जीत और वो भी घर से बाहर. यह हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है. हमें इसकी जरूरत थी. हमने एक टीम के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.”

फिलहाल स्टोइनिस आईपीएल के मौजूदा संस्करण में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. इसके अलावा स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

विश्वकप 2019 में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 2 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा.

Leave a comment