भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सुपर फैन सुधीर कुमार के साथ विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के सबसे बड़े प्रशंसक सुगुमार को ग्लोबल स्पोर्ट्स फैंस के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. मुंबई में हुई एक प्रेस गेदरिंग में यह घोषणा की गई है. इसके बाद दोनों फैंस ने सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन को मनाते हुए केक काटा. सचिन के 46वें जन्म दिवस के मौके पर सुधीर ने दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैंपेन (जबरा क्रिकेट फैन) भी लॉन्च किया, जिसमें दुनिया भर के फैंस सचिन से जुड़ी उनकी बेस्ट मेमोरी को एक विडियो के ज़रिए शेयर करेंगे.
इस खास मौके पर सुधीर कुमार गौतम ने कहा, “हर एक प्रशंसक के पास सचिन सर की कोई खास मेमोरी ज़रूर होगी. इस पहल के ज़रिए मै चाहता हूं कि ज़्यादा से ज़्यादा फैंस आएं और अपनी बेस्ट सचिन मेमोरी शेयर करें, जिसे सचिन सर को समर्पित एक किताब मे शेयर किया जाएगा.”
वहीं, सुगुमार में कहा, “मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि सुधीर और मैं, दोनों को इस सम्मानजनक अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है और साथ ही यह जानकर और भी खुशी है कि पहली बार फैंस के सबसे प्रिय क्षणों को किताब के रूप में छापा जाएगा.”
आपको बता दें कि ग्लोबल स्पोर्ट्स फैंस अवॉर्ड पहली ऐसी पहल है, जिसमें दुनिया भर से स्पोर्ट्स फैन्स को सम्मानित किया जाएगा. इसका आयोजन विश्व कप 2019 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से दो दिन पहले 14 जून को मैंचेस्टर के एक्लिस टाउन हॉल मे किया जाएगा.