न्यूजीलैंड, भारत, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बाद अब क्रिकेट इंग्लैंड ने भी विश्व कप 2019 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड टीम की कमान इयोन मॉर्गन ही संभालेंगे, जबकि टीम में टॉम करन, जो डेनली और डेविड विली को भी शामिल किया गया है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे जोफरा आर्चर को विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे युवा ऑलराउंडर सैम करन को भी मौका नहीं दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप की उलटी गिनती चालू हो चुकी है. यह टूर्नामेंट 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को ‘द ओवल’ में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.
इंग्लैंड की विश्व कप के लिए टीम इस प्रकार-
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, टॉम करन, जो डेनली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.