सोमवार को भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने आगामी विश्व कप 2019 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का चयन किया. टीम में अनुभवी दिनेश कार्तिक को बैक अप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है, जिसके बाद कार्तिक ने इसे सपना सच होने जैसा बताया है.

उन्होंने कहा, “मैं बहुत उत्‍साहित हूं. इस टीम का लंबे समय से हिस्‍सा बनकर अच्‍छा महसूस हो रहा है. ये मेरे लिए सपने के सच होने जैसा वाला पल है.”

मौजूदा आईपीएल संस्करण में कोलकता नाइट राइडर्स टीम की कमान संभाल रहे कार्तिक ने कहा, “एक टीम के रूप में हमने कुछ विशेष चीजें की हैं और मैं भी इस यात्रा का हिस्‍सा रहा हूं. मैं विश्‍व कप में इस टीम का हिस्‍सा बनना चाहता था.”

बता दें कि कार्तिक की 12 साल बाद विश्‍व कप के लिए टीम इंडिया में वापसी हुई है. इससे पहले वह 2007 विश्‍व कप में भारतीय टीम में शामिल थे. कार्तिक को एमएस धोनी के उत्तराधिकारी माने जा रहे ऋषभ पंत पर तरजीह दी गई है.

विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक.

Leave a comment