इंग्लैंड में इस साल आयोजित होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि वर्ल्ड कप में खेलने के लिए टीम की रैंकिंग मायने नहीं रखती है. बता दें कि शीर्ष रैंकिंग वाली इंग्लैंड और भारत जैसी टीमों को विश्व कप 2019 में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में डेल स्टेन का बयान सामने आया है.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि रैंकिंग के बारे में इतना सोचना नहीं चाहिए. इन दिनों रैंकिंग मायने नहीं रखती. मुझे तो पता भी नहीं कि वेस्टइंडीज की रैंकिंग क्या है और उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड को हराया.”

तेज गेंदबाज ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया हार रहा था और फिर जीतना शुरू कर दिया. मुझे लगता है कि हर टीम के पास विश्व कप जीतने का मौका है. इंग्लैंड की टीम इंग्लैंड में खेल रही है और वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.”

गौरतलब है कि विश्व कप 2019 का आयोजन 30 मई से होने जा रहा है. ऐसे में डेल स्टेन ने दक्षिण अफ़्रीकी टीम के विश्व कप जीतने की उम्मीद जताई है.

Leave a comment