इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. सबसे अच्छी बात यह है कि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी विश्व कप की टीम में जगह दी गई है. बता दें कि दोनों बॉल टेम्परिंग के मामले में एक-एक साल का बैन झेल चुके हैं.

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने एरोन फिंच को टीम का कप्तान नियुक्त है. फिंच की कप्तानी में कंगारुओं ने आखिरी कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है. इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भी टीम में शामिल किया गया है, वहीं एलेक्स कैरी विकेटकीपर की भूमिका में नज़र आएंगे.

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम इस प्रकार है-

एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन ल्योन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा और जेसन बेहरेनडोर्फ़.

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment