शुक्रवार को विशाखापट्टनम में खेले गए आईपीएल 2019 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब उनकी टक्कर 12 मई को तीन बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस से होगी. चेन्नई ने दिल्ली की ओर से रखे गए 148 रन के लक्ष्य को 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. चेन्नई के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों फाफ डू प्लेसी (50) और शेन वॉटसन (50) ने महत्वपूर्ण अर्धशतक जमाए. मैच के बाद वॉटसन ने टीम प्रबंधक का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि मुझ पर भरोसा जताने वाले टीम मैनेजमेंट का मैं बहुत आभारी हूं. इसके अलावा उन्होंने कप्तान एमएस धोनी की भी तारीफ की है.
उन्होंने कहा, “मैं शुरुआत में नर्वस था. हां, ये आईपीएल मेरे लिए चुनौती पूर्ण रहा है. दिल्ली के खिलाफ चीजें हमारे पक्ष में रहीं, ये अच्छी बात है. सीएसके ने ना केवल मुझ पर बल्कि सभी खिलाड़ियों पर, जिस तरह का भरोसा दिखाया है, हम उसके आभारी हैं.”
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ऑलराउंडर ने कैप्टन कूल को लेकर कहा, “वो बेहतरीन इंसान हैं. उन्होंने हमेशा ही लोगों पर भरोसा जताया है. एमएस के साथ खेलना सम्मान की बात है और मैंने उससे बहुत कुछ सीखा है.”
बता दें कि वॉटसन इससे पहले भी अपनी टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग और कप्तान माही को धन्यवाद बोल चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अगर वे दूसरी टीम में होते तो अपने खराब प्रदर्शन के चलते पहले ही बाहर कर दिए जाते.