आईपीएल में लंबे समय से रन बनाने में संघर्ष कर रहे शेन वॉटसन का बल्ला आखिरकार बोला। मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 96 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इसी पारी ने चेन्नई को जीत दिलाई और वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। वॉटसन की इस पारी के बाद उनके फैंस बेहद खुश थे। उनके फैंस में उनके बेटे भी शामिल हैं, जो मैच के बाद वॉटसन के साथ उनकी पारी से बेहद खुश दिखाई दिए।

आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वॉटसन अपने बेटे से बातचीत करते दिख रहे हैं। वॉटसन ने जब बेटे से पूछा कि अपने पिता को छोड़कर किस खिलाड़ी के फैन हैं तो उनके बेटे जवाब देते हैं धोनी। जब वॉटसन उनसे इसकी वजह पूछते हैं तो वह बेहद मासूमियत से जवाब देते हैं कि वह धोनी को पसंद करते हैं क्योंकि वह बहुत अच्छे हैं और हमेशा छक्के लगाते हैं।

जूनियर वॉटसन विलियम ने यह भी बताया कि सीएसके में उनके सबसे अच्छे दोस्त जूनियर इमरान ताहिर यानी जिबरान है। यह दोनों हमेशा ही साथ दिखते हैं और बहुत मस्ती करते नजर आते हैं। आपको बता दें कि विलयम अपने पिता को अपना रोल मॉडल मानते हैं और उनके सबसे बड़े फैन हैं। इस साल बीबीएल के मैच के दौरान विलियम उनका ऑटोग्राफ लेने मैदान पर पहुंच गए थे।

आप भी देंखे जूनियर वॉटसन का वह वीडियो जो सोशल मीडया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Leave a comment