विराट कोहली के वर्क लोड को कम करने के लिए बीसीसीआई ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज से आराम दे रखा है। विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं। टीम इंडिया विराट को कितना मिस कर रही है यह टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद के हाव भाव को देख कर पता चल गया।

दूसरे टी-20 मुकाबले के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने जब खलील अहमद से सवाल किया कि क्या टीम को विराट कोहली की कमी महसूस हो रही है। इस सवाल को खलील ने मुस्कुराते हुए टाल दिया और कहा कि आप लोग कोई और सवाल कीजिए। ऐसा लग रहा था कि खलील विराट को काफी मिस कर रहे थे।

वीडियों में आप देख सकते हैं कि विराट का नाम सुनने के बाद खलील ने क्या प्रतिक्रिया दी।

YouTube video

टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी भारतीय टीम की तरफ से क्रुणाल पांड्या और खलील अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की। कुणाल ने जहां तीन विकेट लिए, तो वहीं खलील ने दो कीवी बल्लेबाजों को आउट किया।

Leave a comment