सिक्सर किंग युवराज सिंह भले ही लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हो, लेकिन वो अक्सर किसी ना किसी चीज़ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कुछ ही दिन पहले युवी का मुंबई में एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां वो अपने साथी धोनी के साथ फुटबॉल खेलते हुए नजर आए थे।
युवराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल आज युवी की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीज का बर्थडे है, लेकिन युवी ने जश्न की तैयारी आधी रात से ही शुरू कर दी थी। 32 साल की हो चुकी हेजल को युवी ने एक शानदार पार्टी देकर सरप्राइज़ दिया। इस पार्टी में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के अलावा हेजल और युवी के कुछ खास दोस्तों ने भी शिरकत की। युवराज ने खुद इंस्टाग्राम पर पार्टी का वीडियो शेयर किया है। आप भी देेखें वीडियो कि पार्टी में सबने कैसे जमकर मस्ती की।
युवराज के अलावा हेजल ने भी इंस्टाग्राम पर पार्टी की कुछ फोटो शेयर की हैं।
युवराज सिंह ने साल 2016 में हेजल कीच के संग शादी रचाई थी। उनकी शादी में विराट कोहली, मोहम्मद कैफ समेत कई स्टार क्रिकेटर के अलावा बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने भी शिरकत की थी।