न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में चौथे वनडे में ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय टीम को ऐसे झटके दिए जिससे भारतीय बल्लेबाजी अंत तक संभव ही नहीं पाई। टीम महज 92 रन बना कर आउट हो गई।
बेहद ही शानदार गेंदबाजी करते हुए बोल्ट ने 10 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 5 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के रिचर्ड हैडली के रिकॉर्ड की बराबरी की. दोनों ने पांच-पांच बार यह कारनामा किया है।
आप भी देखें बोल्ट की गेंदबाजी का खतरनाक वीडियों जहां भारतीय दिग्गज बल्लेबाज उनके आगे बेबस नजर आए।

बोल्ट ने शुरुआत में ही शिखर धवन को 13 रन को एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को केवल सात रन पर कैच आउट कराते हुए मैदान छोड़ने पर मजबूर कर दिया। डेब्यू कर रहे शुभमन गिल भी बोल्ट का शिकार बने। दूसरी ओर ग्रैंडहोम भी लगातार अटैक करते रहे। बोल्ट ने इसके बाद केदार जाधव को एक रन पर और हार्दिक पांड्या को भी पवेलियन वापस भेजा। भारतीय टीम इसके बाद संभल ही नहीं सकी।
हालांकि यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने नौंवें विकेट के लिए साझेदारी की कोशिश की मगर टीम 92 रनों पर ऑलआउट हो गई।