क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है इसमें कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता। इस खेल में आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में एक गेंदबाज ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया,जिस पर शायद ही कोई क्रिकेट फैन्स यकीन करें।

बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ ने ऐसी गेंद फेंकी जिसमें 17 रन चले गए। राइली शुरुआती तीन गेंदों पर कोई दिक्कत नहीं हुई। असली खेल तो आखिरी तीन गेंदों पर हुआ। दरअसल राइली ने पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं दिया, तीसरी बाॅल पर एक रन आया।

राइली जब चौथी गेंद फेंकने आए तो उनका पैर क्रीज से बाहर निकल गया। अंपायर ने इसे नो बाॅल करार दिया। राइली की अगली गेंद फ्री हिट थी। मगर वह रन बचाने के चक्कर में बल्लेबाज से काफी दूर गेंद फेंक बैठे जिसे कीपर भी नहीं पकड़ पाया। फिर क्या गेंद वाइड के साथ बाउंड्री लाइन पर पहुंच गई। इस तरह नो बाॅल के एक, वाइड और चार रन मिलाकर कुल छह रन बन गए। मगर गेंद अभी तक वैलिड नहीं हुई।

इसके बाद राइली ने अगली दो गेंदें फिर नो बाॅल फेंकी और दोनों पर चौका चला गया, यानी कि 10 रन चले गए। इस तरह कुल 16 रन राइली ने दे दिए और गेंद भी पूरी नहीं हुई थी आखिरी में राइली ने एक सीधी गेंद फेंकी जिस पर बल्लेबाज ने सिंगल रन चुराया और राइली के खाते में एक गेंद पर 17 रन लुटाने का रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। बिग बैश लीग ने राइली के इस गेंद का पूरा वीडियो टि्वटर पर खुद शेयर किया है।

Leave a comment