ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम तीसरे मुकाबले के लिए रांची पहुंच चुकी है।रांची पहुंचने पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया गया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे। धोनी जैसे ही रांची एयरपोर्ट पहुंचे उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स के बीच होड़ लग गई। रांची धोनी का होमटाउन है ऐसे में फैन्स का उनके प्रति प्यार दिखाना लाजमी है।

धोनी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे उनके रांची एयरपोर्ट पर कदम रखते ही फैन्स खुशी से झूम उठे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच 8 मार्च को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में 8 रन से रोमांचक जीत हासिल की थी जबकि हैदराबाद के मुकाबले को 6 विकेट से मैच जीता था।

धोनी ने हैदराबाद वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन नागपुर में वो बिना रन बनाए आउट हो गए थे। रांची में फैन्स उनसे एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे होंगे।

Leave a comment