पुलवामा में शहीद हुए 42 जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए अब तक कई लोगों ने हाथ बढ़ाए हैं। भारतीय क्रिकेटर भी इसमें पीछे नहीं हैं। क्रिकेट का हर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सचिन तेंदुलकर ने हजारों धावकों के साथ आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन में हिस्सा लिया और पुलवामा आंतकी हमलों के शहीदों के परिवारों के लिए 15 लाख रुपए जुटाए।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रेस से पहले तेंदुलकर ने ‘कीपमूविंग पुश-अप चैलेंज’ के अंतर्गत 10 पुश-अप किए और धावकों से इसमें उनके साथ जुड़ने का आग्रह किया।

तेंदुलकर ने कहा, ‘यहां से जो भी राशि मिलेगी, उसे किसी अच्छे कार्य के लिये दान में दिया जायेगा। इसे शहीदों के परिवारों को दिया जाएगा। मुझे पूरा भरोसा है कि आप भावनाओं को समझते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप सभी हमारे साथ इस अभियान में साथ हैं।”

तेंदुलकर ने इतने धावकों की भागीदारी पर कहा, ‘मैं इतने सारे बच्चों की भागीदारी देखकर खुश हूं। इतने सारे वयस्को को देखकर भयभीत नहीं होना और मैराथन में भाग लेना जिंदगी का बड़ा कदम होता है। आप अगली पीढ़ी हो जो हमारे देश की बागडोर संभालोगे।’ आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड दूत तेंदुलकर ने स्टेडियम से मैराथन को हरी झंडी दी।

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

सचिन ने अपने पुश-अप करने का वीडियो भी ट्वीटर पर शेयर किया है।

Leave a comment