इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन की शुरुआत से पहले ही दिल्ली और चेन्नई टीम के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी नई जर्सी को लॉन्च कर दिया है। इस मौके पर दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारतीय टीम में अपने सीनियर और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सीधी चुनौती दी है।

ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के जरिए दिल्ली की टीम की नई जर्सी को फैंस के सामने पेश किया गया है। वीडियो में दिल्ली की नई जर्सी पहने नजर आए पंत ने सीएसके के कप्तान को चुनौती दी है और कहा ‘माही भाई, तैयार हो जाओ, खेल दिखाने आ रहा हूं’। वीडियो के आखिर में धोनी भी हैं, जो पंत से चुनौती मिलने के बाद अपने चेहरे के हाव-भाव प्रकट कर रहे हैं।

बता दें कि आईपीएल के पहले दो हफ्तों का शेड्यूल इसी हफ्ते जारी किया गया है। शेड्यूल के मुताबिक पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। वहीं दिल्ली और चेन्नई की पहला मैच 26 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा।

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

Leave a comment