टीवी शो में विवादित टिप्पणियां करने के चलते भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हुए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने जबरदस्त वापसी की है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में उन्हें मौका दिया गया, जिसका वह पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। पंड्या ने सधी हुई गेंदबाजी से शुरुआत की और अपने पहले ओवर में सिर्फ एक रन दिया। इसके बाद उन्होंने मेजबान टीम के कप्तान केन विलियमसन एक बेहद ही शानदार कैच लिया।

पांड्या ने यह कैच युजवेंद्र चहल के ओवर में लिया था। गेंद को विलियमसन ने जैसे ही बैट से उठाया वैसे ही पंड्या ने हवा में उछलकर उसे कैच कर लिया। हालांकि, पंड्या ने कैच लेने के बाद वैसा जश्न नहीं मनाया जिसके लिए उन्हें जाना जाता है।

पांड्या के कैच की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। आप भी देखें पांड्या द्वारा लिए गए उस शानदार कैच का वीडियो जिसे देखने के बाद कभी टीम इंडिया के शानदार फिल्डर रहे मोहम्मद कैफ भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए।

गौरतलब है कि टीवी शॉ कॉफी विद करण में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करने के बाद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को भारतीय टीम से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि बाद में प्रशासकों की समित ने दोनों खिलाड़ियों का निलंबन जांच पूरी होने तक रद्द कर दिया है।

गौरतलब है कि टीवी शॉ कॉफी विद करण में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करने के बाद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को भारतीय टीम से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि बाद में प्रशासकों की समित ने दोनों खिलाड़ियों का निलंबन जांच पूरी होने तक रद्द कर दिया है।

Leave a comment