चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को खेले गए आईपीएल के 12वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 रन से पटखनी दी. मौजूदा टूर्नामेंट में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की यह लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले सीएसके ने क्रमशः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तथा दिल्ली कैपिटल्स को पराजित किया था. चेपॉक स्टेडियम में खेले गए अपने तीसरे मुकाबले में चेन्नई ने राजस्थान को शिकस्त दी.
महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा का हाल ही में एक वीडियो प्रकाश में आया है, जिसमें जीवा एक तमिल गाने (ओथा सोल्लाला) पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
देखिए वीडियो-
Thala #Dhoni daughter Ziva grooving for
#gvprakash ‘s otha sollaala ??????
#WhistlePodu @gvprakash #CSK pic.twitter.com/QfV5k3AhwA— ᑕᕼEᑎᑎᗩI Gᐯᑭ ᖴᑕ (@chennaigvpfc) March 25, 2019
बता दें कि एमएस धोनी ने इस मुकाबले में 46 गेंदों में 75* रन की नाबाद पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.