आईपीएल के हर सीजन में मैदान में कई बार खिलाड़ियों को भिड़ते हुए देखा गया है। मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां दिल्ली के इशांत शर्मा और चेन्नई के शेन वॉटसन के बीच मैदान पर जमकर तू-तू मैं-मैं हुई।
दरअसल चेन्नई की पारी के तीसरे ओवर में इशांत शर्मा ने अंबाती रायुडू को पांच रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। रायुडू को आउट करने के बाद इशांत जोश में आकर जश्न मनाने लगे और दूसरे छोर पर खड़े वाटसन से जाकर भिड़ गए। इशांत ने वॉटसन को उंगली दिखाते हुए गुस्से में इशारा किया। इसके बाद खिलाड़ियों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। श्रेयस अय्यर और अंपायर ने आकर बीच बचाव करते हुए दोनों खिलाड़ियों को अलग किया।
सिर्फ इशांत ही नहीं चेन्नई की पारी के छठवें ओवर में रबाडा ने भी वॉटसन को उकसाने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे से भिड़ते हुए देखा गया। आप भी देखें पूरा वीडियो जहां पहले इशांत और फिर रबाड़ा से वॉटसन की तीखी झड़प देखने को मिली।
इस मैच में दिल्ली को अपने ही घर में चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वॉटसन ने मैच में 26 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से आक्रामक अंदाज में 44 रन की पारी खेली।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें