इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार पूरे देश के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस सीजन के लिए आईपीएल के ट्वीटर हैंडल से टूर्नामेंट का एक टीजर वीडियो जारी किया गया है। शानदार से इस वीडियो में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को दिखाया गया है। एक मिनट के इस विज्ञापन में बच्चे से लेकर बुजुर्ग, सभी धोनी और कोहली ने नाम को चीयर कर रहे हैं।
इस वीडियो में फैंस की दोनों खिलाड़ियों के प्रति दीवानगी दिखाई गई है। एक मिनट के इस वीडियो में टीम की ड्रेस बनाने से लेकर रोजमर्रा के काम के दौरान फैंस अपने दोनों पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम को लगातार ले रहे हैं। दोनों खिलाड़ी बालकनी पर खड़े होकर लोगों के इस शानदार चीयर अप का मजा ले रहे हैं। फैंस के इस चीयर अप के बीच दोनों खिलाड़ी एक साथ कप में चाय पी रहे हैं।
चाय पीते हुए कोहली धोनी से कहते हैं…तो क्या लग रहा है। जवाब में धोनी कहते हैं… धोनी-कोहली तो सिर्फ नाम है। इस पर कोहली कहते हैं, चलो फिर गेम दिखाते हैं। इसके बाद धोनी मैच की तारीख 23 मार्च बताते हुए कहते हैं… लेट मत हो जाना। जवाब में भारतीय टीम के कप्तान कोहली कहते हैं बिल्कुल। एक तरह से दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को चैलेंज कर रहे हैं।
Dhoni, Dhoni, @msdhoni or Kohli, Kohli, @imVkohli?
We can’t wait for this battle of the greats. Match 1 of #VIVOIPL between @ChennaiIPL and @RCBTweets #GameBanayegaName pic.twitter.com/4ZzvAtZ8fa
— IndianPremierLeague (@IPL) March 14, 2019
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें