हर बार की तरह इस बार भी क्रिकेट फैन्स को आईपीएल का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। आईपीएल का सीजन शुरू होते ही भारत में क्रिकेट का फीवर चढ़ जाता है। विश्व की नंबर वन टी-20 लीग में दुनियाभर के नामी-गिरामी क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं। ऐसे में अपने पसंदीदा क्रिकेटरों को लेकर फैन्स में भी एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है।
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जहां एक फैन की दीवानगी अपने चहेते खिलाड़ियों के लिए देखते ही बन रही है। इस वीडियो में फैन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली और एबी डी विलियर्स के पोस्टर को दूध से नहला रहा है।
सोशल मीडिया पर एक फैन ने इस वीडियो को शेयर किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से इस वीडियो को रिट्वीट किया गया है।
Celebration Started In Bangalore?? @RCBTweets @ABdeVilliers17 @imVkohli @ViratGang @BoldBrigade #HappyBirthdayABD pic.twitter.com/i1RWQqSKNc
— Thalapathy Virat Praveen (@mafiapraveen) February 17, 2019
एबी और विराट दोनों ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी हैं। दोनों का शानदार रिकॉर्ड है और दोनों के बीच बड़ी भागीदारियां हुई हैं। गौरतलब है कि बैंगलोर की टीम आईपीएल में तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन एक बार भी उसे खिताब जीतने में कामयाबी नहीं मिली है।
देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी आईपीएल 12 के मैच का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन मई के आखिर तक क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज हो जाएगा।