चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो मांसपेशियों में खिंचाव के चलते दो हफ्ते के लिए आईपीएल से बाहर हो गए हैं। ऐसे में वह अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है जो जिसमें ब्रावो ने बताया कि चैंपियंस कौन सी ड्रिंक पीते हैं।

ब्रावो ने फैन्स को बताया है कि अगर वो भी उनकी तरह चैंपियन बनना चाहते हैं तो इन्हें भी यह ड्रिंक पीना शुरू कर देना चाहिए। ब्रावो ने बताया कि केले, पीनट बटर, फुल क्रीम मिल्क और हनी से बनी इस खास ड्रिंक को हर रोज वह खुद बनाते हैं और अपनी डाइट में शामिल करते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें ब्रावो अपने चैंपियन होने का राज खोलते हुुए फैन्स को खास टिप्स दे रहे हैं।

ब्रावो की भारत में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनका चैंपियंस सॉन्ग काफी फेमस हुआ था। ब्रावो चेन्नई की टीम के अहम खिलाड़ी हैं और अब तक उन्होंने 12वें सीजन में शानदार गेंदबाजी की है। फिल्हाल वो चोटिल होने के चलते दो हफ्ते तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे।

Leave a comment