आईपीएल के 12वें सीजन के एक अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबलें में दिल्ली के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने फॉर्म में वापसी करते हुए 97 रन की दमदार पारी खेली।

कोलकाता की टीम भले ही यह मुकाबला हार गई हो, लेकिन मैच के दौरान टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने एक ऐसा शानदार कैच पकड़ा जिसे पकड़ा बेहद ही मुश्किल था।

दरअसल तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर दिल्ली के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश की। गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पहली स्लिप की तरफ गई। स्लिप में कोई भी खिलाड़ी मौजूद नहीं था। ऐसे में दिनेश कार्तिक ने पंक्षी की तरह हवा में डाइव लगाते हुए गेंद को शानदार तरीके से कैच किया। पृथ्वी शॉ भी एक पल यह देख कर भौचक्के रह गए।

आप भी देखें कार्तिक द्वारा पकड़े गए उस बेहतरीन कैच का वीडियो, जिसे देखने के बाद फैन्स ने उनकी खूब तारीफ की।

कार्तिक को उनके इस बेहतरीन कैच के लिए कैच ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया।

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment

Cancel reply