क्रिकेट के खेल के साथ-साथ कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो दूसरे खेल या फिर दूसरे प्रोफेशन में भी रूचि रखते हैं। किसी क्रिकेटर को गाना गाना पसंद होता है तो कोई गोल्फ या चेस खेलने में रूचि रखता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे प्लेन उड़ाना पसंद है।

जी हां, यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा की एक वीडियो पोस्ट की है,जिसमें वह दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान Airbus A380 उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि ख्वाजा क्रिकेटर होने के साथ-साथ क्वालिफाइड कमर्शियल पायलट भी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी से एविएशन में बैचलर की डिग्री ली है।

वहीं ख्वाजा ने कहा है कि प्लेन उड़ाने के हुनर ने क्रिकेट के खेल में मेरी काफी मदद की है। ख्वाजा ने कहा, “मुझे लगता है कि उड़ान ने मुझे क्रिकेट के मामले में बहुत मदद की। शायद सबसे बड़ा तरीका अनुशासन था और सीखने के साथ-साथ यह सुनिश्चित करना कि आप किसी भी बदलाव के साथ शीर्ष पर हैं। एक खिलाड़ी होने के नाते, विशेष रूप से एक क्रिकेटर होने के नाते और एक बल्लेबाज होने के नाते, मुझे लगता है कि दोनों चीजों में बहुत सारी समानताएं हैं।”

Leave a comment