क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन 30 मई से होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ये मैच दोपहर 3 बजे से (भारतीय समयनुसार) खेला जाएगा. बता दें कि इस महाकुंभ में दुनिया की टॉप 10 वनडे टीमें शामिल हैं.

आगामी विश्व कप से पहले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने एक थीम सोंग जारी किया है. इस वीडियो में ‘क्वीन एलिज़ाबेथ’ के सामने सभी 10 टीमों के खिलाड़ी ‘ट्रॉफी’ के लिए लड़ते नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए…

Leave a comment