आईपीएल के 12वें संस्करण में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स 23 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज़ करेगी, जिसके लिए सीएसके टीम के सभी खिलाड़ी अपने घरेलू मैदान चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रहे हैं.

सीएसके को अब तक तीन बार आईपीएल का खिताब दिला चुके कप्तान एमएस धोनी इस दौरान जब मैदान में दाखिल हुए तो वहां मौजूद 10,000 दर्शकों ने उनका ज़बरदस्त स्वागत किया. पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के नारों से गूंज रहा था.

आपको बता दें कि रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अभ्यास मैच में फैंस को फ्री एंट्री दी, जिसके बाद धोनी और बाकी खिलाड़ियों को देखने के लिए वहां भारी तादाद में फैंस की भीड़ जमा हो गई.

देखिए वीडियो-

Leave a comment