ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को दो मैचों की टी-20 सीरीज में मिली करारी हार के बाद पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग चिंतित नज़र आ रहे हैं. बता दें कि कंगारुओं ने टी-20 सीरीज भारत का सूपड़ा साफ़ किया था, जिसके बाद अब बारी पांच मैचों की वनडे सीरीज की है.
दरअसल, टी-20 सीरीज से पहले वीरेंद्र सहवाग ने एक एड किया था, जो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कप्तान टिम पेन और टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत के ‘बेबी सिटिंग’ के मजाक से जुड़ा था, लेकिन घरेलू टी-20 सीरीज में हार के बाद अब नज़ारा कुछ और ही नज़र आ रहा है, जहां वीरू के सुर बदलते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने नया एड जारी किया है, जो कि काफी मजेदार है.
.@virendersehwag‘s belief and #TeamIndia’s babysitting skills – the Paytm #INDvAUS ODIs will be a test of all that and more!
Don’t miss it from March 2nd, 12:30 PM onwards on Star Sports! pic.twitter.com/49Sshcx9VY
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 28, 2019
30 सेकंड के इस विडियो में सहवाग किसी को फोन लगाते दिख रहे हैं. इसके बाद वह कहते हैं, “हैलो, भाई क्या कर रहे हो तुम लोग? मैंने इतना ऐड में बोल दिया कि हम बेबी सिटिंग करेंगे और तुम…. भाई देख लो… मरवा मत देना यार..!”
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 2 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा.