टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में आईसीसी का हर बड़ा खिताब दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की विश्व कप में धीमी बल्लेबाजी के लिए काफी आलोचना हुई। धोनी की बल्लेबाजी पर जब भी सवाल उठते है तब विराट कोहली हमेशा ही उनके बचाव में खड़े रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां फैन्स और क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज धोनी पर हमलावर थे तब विराट उनकी ढाल बनकर खड़े थे। एक बार फिर विराट ने धोनी की जमकर तारीफ की है, लेकिन इस बार उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों उनकी जिंदगी और भारतीय टीम में धोनी ही अहमियत बेहद खास है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से ठीक पहले मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा,” मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि जब आप टीम के किसी भी खिलाड़ी से पूछेंगे तो उनके पास धोनी के लिए कुछ विशेष कहने के लिए होगा। खासकर हमारे लिए जिन्होंने अपना करियर उनकी कप्तानी में शुरू किया है। हमारे लिए यह कभी बदलेगा नहीं। वो सम्मान हमेशा रहेगा क्योंकि जो मौके उन्होंने हमें दिए, जो विश्वास हम पर दिखाया वो हमारे लिए अहम था। जिस तरह से उन्होंने इतने वर्षो तक टीम को संभाला वो बेहतरीन है।”
कोहली ने आगे कहा, ” अब हम हैं जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा रहे हैं। हम उस प्रक्रिया की अहमियत को समझते हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि अपने धोनी के बारे में पूछा, क्योंकि कई लोगों का ध्यान कुछ और बातों पर है।”
भारतीय कप्तान ने साथ ही यह भी कहा, ”एक इंसान ने जब टीम के लिए इतना कुछ किया हो तो आपको उसे उसकी सरहना करनी चाहिए। उन्होंने जिस तरह से भारतीय टीम को संभाला और भारतीय क्रिकेट के सम्मान को पूरे विश्व कप में आगे ले गए, उसकी सराहना करनी चाहिए।”