गुरूवार को बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के सातवें रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से पराजित किया. बहरहाल, मुंबई तो मुकाबला जीत गई, लेकिन इस मैच में नया विवाद पैदा हो गया.
दरअसल, मैच की आखिरी बॉल पर आरसीबी को जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी. इस दौरान गेंदबाजी कर रहे तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का पैर क्रीज से बाहर निकल गया, लेकिन अंपायर एस रवि ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इस पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली भड़क गए, वहीं एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि अंपायर को ध्यान देना चाहिए था.
कोहली ने अंपायर के फैसले पर नाराज़गी जताते हुए कहा, “यह बहुत गलत बात है. हम आईपीएल में खेल रहे हैं न कि क्लब का कोई मैच. अंपायर को अपनी आंखें खोलकर रखनी चाहिए थीं. आखिरी गेंद पर इस तरह का फैसला बहुत बुरी बात है. करीबी मैचों में अगर इस तरह के फैसले आते रहे तो मैं नहीं जानता कि क्या होगा. यदि नो बॉल को अम्पायर देख पाते तो मैच की कहानी कुछ और हो सकती थी. अंपायर्स को अधिक सजग होना चाहिए था. यह करीब एक इंच के फासले से नो बॉल थी.”
उल्लेखनीय है कि इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 187 रन बनाए, जवाब में आरसीबी की टीम अपने पूरे प्रयास के बाद 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी.