इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाले विश्व कप में टीम इंडिया 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने माना कि क्रिकेट में विश्व कप से बड़ी कोई चुनौती नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए अपना शत प्रतिशत सहयोग देंगें.

टन मशीन ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा, “मैं जितना हो सके उतना योगदान देने के लिए तैयार हूं. मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं कुछ अलग करने की कोशिश करूंगा क्योंकि यह विश्व कप है. सौभाग्य से, मैं मानसिकता में हूं और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं.”

उन्होंने कहा, “टीम को जीत दिलाने के लिए मैं दबाव में आनंद लेता हूं. जरूरी नहीं कि मैं उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करूं, जो मुझसे अपेक्षित हैं. मुख्य फोकस यह रखना है कि टीम कैसे खेल रही है और यह अच्छा कर रही है या नहीं. क्रिकेट में विश्व कप से बड़ी कोई चुनौती नहीं है. इसलिए हमें इस पर ध्यान देने की ज़रुरत है.”

उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप 2019 में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

Leave a comment