virat kohli
कप्तान विराट कोहली ने दिया सनसनीखेज बयान.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ग्लेन टर्नर ने कहा है कि अगर साउथेम्प्टन की परिस्थितियां स्विंग और सीम के अनुकूल होती हैं तो कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय बल्लेबाज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में संघर्ष करते नज़र आएंगे। टर्नर ने कहा कि भारत के बल्लेबाजों को पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे के दौरान कीवी गेंदबाजों के खिलाफ खेलने में परेशानी हुई थी और अगर वैसे ही हालात यहां पर भी हुए तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा।

पूर्व कीवी क्रिकेटर ने द टेलीग्राफ से बात करते हुए बताया कि इंग्लैंड की स्थिति न्यूजीलैंड के सामान हैं और इससे केन विलियमसन की टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में फायदा मिलेगा। टर्नर ने कहा, “मैं इस बारे में अटकलें नहीं लगाना चाहता कि क्या कोहली रन बनाएंगे या नहीं, लेकिन अगर पिच की परिस्थितियां सीम और स्विंग के पक्ष में हुई तो उन्हें भी दूसरे भारतीय बल्लेबाजों के साथ संघर्ष करना पड़ सकता है, जैसा कि न्यूजीलैंड में देखने को मिला था।”

74 साल के पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, “एक बार फिर परिस्थितियां महत्वपूर्ण होने जा रही हैं। मुझे लगता है कि यह कहना सही है कि घरेलू परिस्थितियां, जहां बल्लेबाज खेलते हैं, एक खिलाड़ी की तकनीक और कौशल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हालांकि ऐसा लगता है कि हाल के दिनों में भारत में पिच सीम गेंदबाजी को मदद कर रही हैं, लेकिन फिर भी उनकी तुलना न्यूजीलैंड की परिस्थितियों से नहीं की जा सकती है। यह तब उजागर हुआ था, जब भारत ने आखिरी बार न्यूजीलैंड का दौरा किया था और वे बुरी तरह पराजित हुए थे।”

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को साल 2020 में दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी शिकस्त दी थी। इस दौरान विश्व की नंबर 1 टेस्ट टीम 4 पारियों में केवल एक बार 200 रन बनाने में सफल रही थी, जबकि कप्तान कोहली ने 2 टेस्ट में सिर्फ 38 रन बनाए थे। काइल जैमीसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के अनुकूल परिस्थितियों में भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया था। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथेम्प्टन में 18 जून से खेला जाना है।

Leave a comment