भारतीय टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने इंडियन स्पोर्ट्स ओनर पुरस्कार समारोह में ना जाने का निर्णय लिया है. पुलवामा में भीषण आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गमगीन स्थिति है. ऐसे में किंग कोहली ने बड़ा फैसला लिया.

कोहली ने ट्वीट कर लिखा, “आरपी-एसजी भारतीय खेल सम्मान स्थगित कर दिया गया है. दुख के इस समय में पूरे देश में गम का माहौल है और हम भी इस वक्त पूरे देश के साथ हैं. कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया जा सकता है.”

आपको बता दें कि यह कार्यक्रम विराट कोहली की संस्था और आरपी-एसजी गोएंका ग्रुप यानी आरपी संजीव गोएंका ग्रुप द्वारा चलाया जाता है. यह पुरस्कार हर साल देश का गौरव बढ़ाने वाले विभिन्न खेल से जुड़े खिलाड़ियों को मिलता है.

उल्लेखनीय है कि गुरूवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हुए थे.

Leave a comment