virat kohli
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस से बातचीत की।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस से बातचीत की। इस दौरान कोहली से इंस्टाग्राम स्टोरीज में कई सवाल पूछे गए। उन्होंने बहुत सारे फैंस के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान भारतीय कप्तान ने वामिका से जुड़े भी सवालों के जवाब दिए। वहीं, विराट ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी तारीफ की।

32 साल के भारतीय कप्तान से एक फैन ने सवाल किया, “वामिका का मतलब क्या है? वे कैसी हैं? क्या मैं उनकी एक झलक देख सकता हूं?’’ इस पर विराट कोहली ने कहा, “वामिका के नाम का मतलब देवी दुर्गा का दूसरा नाम है। नहीं, एक कपल के तौर पर हमने ये फैसला किया है कि हम अपने बच्चे को सोशल मीडिया पर नहीं दिखाएंगे, जब तक कि वे खुद ये न समझ ले कि सोशल मीडिया होता क्या है और इस बारे में वे खुद फैसला ले सके।”

इसके अलावा कोहली ने एमएस धोनी संग अपने रिश्तों को लेकर दो शब्द कहे। एक फैन ने उनसे पूछा, “कैप्टन कूल और आपके बीच संबंध को परिभाषित करने के लिए दो शब्द बताइए।” इसका जवाब देते हुए विराट ने कहा, “विश्वास और सम्मान।” बता दें कि एमएस धोनी ने जब टेस्ट से संन्यास लिया था तो विराट कोहली पहली बार कप्तान बने थे। इसके बाद जब धोनी ने वनडे से कप्तानी छोड़ी थी तब कोहली को नेतृत्व सौंपा गया था। ऐसा कहा जाता है कि कोहली को कप्तान के तौर पर निखारने में धोनी का बड़ा योगदान है।

इसके अलावा एक फैन ने कोहली से यह भी पूछा, “आपने गूगल पर आखिरी बार क्या सर्च किया था।” उन्होंने इसका जवाब दिया, “आखिरी बार गूगल पर फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्रांसफर को सर्च किया था।” कोहली इस समय मुंबई में टीम के साथ क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे का आगाज 18 जून से शुरू होगा। वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से इस दौरे की शुरुआत करेंगे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी, जिसका दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त, तीसरा 25 से 29 अगस्त, चौथा 2 से 6 सितंबर और पांचवां 10 से 14 सितंबर तक खेला जाएगा।

Leave a comment