भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि विराट कोहली विश्व कप में नंबर चार पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। अब कप्तान कोहली ने खुद कोच के इस बयान को अपना समर्थन दिया है।
हैदराबाद वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोहली ने कहा, “अगर टीम को किसी मैच में, किसी स्थिति में जरूरत पड़ी तो मैं चार नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हूं। इसके लिए मुझे कोई खास तैयारी की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं ये पहले भी कर चुका हूं। तीन या चार नंबर पर मेरे खेल में कोई ज्यादा फर्क नहीं है। मैं हर हालात में अपने खेल का समर्थन करता हूं।”
बता दें कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों में नहीं खेले थे, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से वो वनडे में एक तरह से वापसी कर रहे हैं। टी20 सीरीज में मिली हार के बाद भारत के लिए वनडे सीरीज में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है।
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ” टी20 में उन्होंने हमसे बेहतर खेला और जीते। वनडे सीरीज जीतने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। जहां तक मैं देखता हूं ये हमारे लिए अपना हमारे पास चरित्र दिखाने और वापसी करने का मौका है। विश्व कप जैसे टूर्नामेंट या किसी और बड़ी सीरीज में भी आपको हमेशा वापसी करने की जरूरत होती है। आप हर बार जीत नहीं सकते। हार के बाद वापसी करना अहम है।”