शुक्रवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 17वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से पराजित किया. मौजूदा टूर्नामेंट में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की यह लगातार पांचवीं हार थी.

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे, जिसके जवाब में केकेआर ने आंद्रे रसेल की 48 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस हार के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपना दर्द बयां किया है. कोहली ने कहा कि यह संस्करण अब तक फाफी निराशाजनक रहा है. इसके अलावा उन्होंने माना कि रसेल जैसे पावर हिटर के सामने गेंदबाजी करना मुश्किल है.

कोहली ने कहा, “आखिर के चार ओवर में जैसी गेंदबाजी हुई वो स्वीकार करने योग्य नहीं है. हमें और भी ज्यादा चालाक होने की जरूरत थी, कुछ भी हमारे हक में नहीं गया और दबाव में हम पूरी तरह से बिखर गए. मौजूदा संस्करण में यही हमारी कहानी रही है.”

उन्होंने आंद्रे रसेल की पारी को लेकर कहा, “अगर आप आखिर के ओवर्स में दमदार गेंदबाजी नहीं करेंगे तो रसेल जैसे पावर हिटर के सामने हमेशा ही मुश्किल होने वाली है.”

उल्लेखनीय है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था.

Leave a comment

Cancel reply