भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के शहर क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है. कोहली ने इसे कायरतापूर्ण कार्य बताया है. साथ ही उन्होंने इस मौके पर मौजूद रही बांग्लादेशी टीम के लिए भी प्रार्थना की है.

टीम इंडिया की ‘टन मशीन’ कोहली ने ट्वीट कर लिखा, “यह बेहद दुखद और चौंकाने वाला है. क्राइस्टचर्च में हुए इस कायरतापूर्ण कार्य से प्रभावित लोगों के लिए मेरा दिल बहुत दुखा है. बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा की भी मैं कामना करता हूं.”

बता दें कि शुक्रवार की सुबह बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी अल नूर मस्जिद में फज़िर की नमाज़ अदा करने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान मस्जिद पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए, जब कि इसमें अब तक लगभग 50 लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है.

न्यूजीलैंड की मीडिया के मुताबिक रेंटन टैरंट नामक ऑस्ट्रेलियाई बंदूकधारी ने पहले डीन एवेन्यू में अल नूर मस्जिद के पास अपनी कार पार्क की. इसके बाद उसने बंदूक निकाली और मस्जिद में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. बता दें कि इस आतंकी हमले में अब तक लगभग चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Leave a comment