टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पिछले दिनों विराट कोहली की आईपीएल में कप्तानी पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद ‘किंग’ कोहली ने गंभीर का नाम लिए बिना उन पर पलटवार किया है. कोहली ने कहा कि मैं किसी की परवाह किए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर मैं बाहर बैठे लोगों की बातों पर ध्यान देने लगा तो घर में ही बैठा रहूंगा.
कोहली ने पूर्व क्रिकेटर पर पलटवार करते हुए कहा, “मैं परवाह नहीं करता कि मेरे टूर्नामेंट जीतने या नहीं जीतने पर आलोचना की जाएगी.”
कोहली के अनुसार, “निश्चित तौर पर, आप आईपीएल जीतना चाहते हैं. मैं वही कर रहा हूं, जैसी मुझसे उम्मीद की जाती है. मैं इसकी परवाह नहीं करता कि मेरे आईपीएल जीतने या नहीं जीतने पर मेरी आलोचना होगी. मैं कोशिश करता हूं कि अपना सर्वश्रेष्ठ दूं. मैं सभी संभावित खिताब जीतना चाहता हूं, लेकिन कभी कभार ऐसा नहीं होता.”
किंग कोहली ने कहा, “बाहर बैठे लोग क्या कहते हैं, अगर मैं यह सोचने लगा तो घर में ही बैठा रहूंगा.”
आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि कोहली को आरसीबी का धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि इस तरह के सामान्य प्रदर्शन के बावजूद भी वह अभी तक टीम के कप्तान बने हुए हैं. गंभीर ने कोहली पर निशाना साधते हुए कहा था कि खराब कप्तानी की वजह से कई खिलाड़ी कप्तानी गंवा चुके हैं, लेकिन कोहली इस मामले में काफी भाग्यशाली हैं.