आज के मैचों की भीड़ और क्रिकेट सीरीज के लिए इधर से उधर भागने वाले युग में 11 साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहना कोई मामूली बात नहीं। एक युवा और जोशीले क्रिकेटर से रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज तक का सफर तय किया इन 11 साल में विराट ने।

ये करियर शुरू हुआ था 18 अगस्त 2008 को डंबुला में श्रीलंका के विरूद्ध वन डे इंटरनेशनल से और 11 साल का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच रहा 14 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के विरूद्ध पोर्ट ऑफ़ स्पेन वन डे इंटरनेशनल। इस बीच 12 जून 2010 से टी-20 अंतर्राष्ट्रीय तथा 20 जून 2011 से टेस्ट खेलना भी शुरू कर दिया था। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम मैसेज से ही 11 साल पूरे करने की खबर दी और यह माना कि ईश्वर के आशीर्वाद के बिना इतना लंबा सफर संभव नहीं था।

विराट कोहली लंबे इंटरनेशन करियर के रिकॉर्ड में बहुत पीछे हैं अभी पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में रन के रिकॉर्ड में उनकी तेजी हैरान करने वाली है। खास बात ये है कि उन्होंने तीनों तरह की क्रिकेट में मैचों की भीड़ को देखा।

विराट कोहली ने कुल 20502 रन बनाए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में – 386 मैच की 426 पारी में 68 शतक, 56.64 औसत और 79.92 स्कोरिंग रेट से। अब आप देखिये-

– उन 11 बल्लेबाज में से एक, जिनके नाम 20000 रन हैं और 9 बल्लेबाज उनसे ऊपर।

– फर्क ये है कि इनमें से कोहली अकेले हैं, जिसने 400 मैच भी नहीं खेले (टॉप- सचिन तेंदुलकर, 664)

– अकेले, जिसने 450 पारी भी नहीं खेलीं (टॉप: सचिन तेंदुलकर 782)

– तब भी 100 की गिनती में सिर्फ दो उनसे ऊपर (पोंटिंग 71 एवं तेंदुलकर 100)

– अकेले, जिसकी बल्लेबाजी की औसत 50 से ज्यादा (नंबर 2: जैक्स कैलिस 49.10)

– गेंद खेलने की गिनती में सबसे नीचे (विराट कोहली 25662, जबकि टॉप पर सचिन तेंदुलकर 50835)

– उन दो में से एक, जिनका स्कोरिंग रेट 75 से ज्यादा (टॉप: सनथ जयसूर्या 81.20)

– उन दो में से एक, जिन्होंने प्रति ओवर 4.75 रन बनाए (कोहली 4.80 और सनथ जयसूर्या 4.87)।

और क्या साबित करना बचा है? अगर विराट कोहली ने ये करियर लंबा खींच लिया तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड क्या होगा इसका सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है। कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की जिम्मेदारी को कम उठाया पर इसकी कमी कप्तानी के दबाव ने पूरी कर दी।

इस 11 साल के करियरमें कोहली ने टस्ट, वन डे और टी-20 में, जो अलग-अलग ढेरों रिकॉर्ड्स बनाए उनकी लिस्ट तो शायद कभी पूरी तरह बन ही नहीं सकती क्योंकि इस समय कोहली संभवतः करियर के उस मुकाम पर हैं, जहां हर मैच और हर रन किसी न किसी तरह एक नया रिकॉर्ड ला रहा है। बहरहाल, इस करियर में कोहली ने, जो एक खास रिकॉर्ड बनाया वह ये कि वे एक डिकेड (10 साल) में 20000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। अब तक एक कैलेंडर इयर में 1000 रन की बात होती थी और आगे एक डिकेड में 20000 अंतर्राष्ट्रीय रन जैसे रिकॉर्ड की बात हुआ करेगी। ये सिलसिला 5 जनवरी 2010 के ढाका में श्रीलंका के विरूद्ध वन डे से शुरू हुआ और पोर्ट ऑफ़ स्पेन में तीसरे वन डे तक चल चुका है। पिछला रिकॉर्ड 2000 के डिकेड में 18962 रन के साथ रिकी पोंटिंग के नाम था।

सच तो ये है कि अंतर्राष्ट्रीय करियर में रन जैसे रिकॉर्ड तो चर्चा में आए ही कोहली जैसे बल्लेबाजों की बदौलत हैं। अभी तो 11 साल हुए… आगे कई साल हैं।

Leave a comment