विराट कोहली की कप्तानी में बेशक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम संघर्ष कर रही है, लेकिन लगातार तीन और कुल चार मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों के चेहरे पर अलग खुशी नजर आ रही है। सच कहा जाए तो अगर उसने बाकी बचे तीनों लीग मैच जीत लिए तो वह प्ले-ऑफ के लिए दावा ठोक सकती है।
चार मैच जीतने के बाद एक तरफ खिलाड़ी खुश हैं तो विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। दोनों का एक बेहद ही मजेदार वीडियो वायरल हुआ हैं, जहां विराट-अनुष्का के सामने डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अनुष्का उनके डांस को कैमरे में कैद कर रही हैं। आप भी देखें वीडियो कि कैसे विराट ने अनुष्का के सामने लगाए ठुमके।
विराट और अनुष्का की जोड़ी सबसे पॉपुलर जोड़ी मानी जाती है। दोनों जहां भी जाते हैं फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो जाते हैं।