कोलकाता की टीम के बल्लेबाजी कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज साइमन कैटिच का मानना है कि विराट कोहली एक कप्तान के तौर पर अभी भी सीख रहे हैं। कैटिच ने यह बात शुक्रवार को कोलकाता बैंगलोर के बीच होने वाले मैच से पहले कही।
कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम आईपीएल के 12वें संस्करण में आठ मैच में से सात में हार झेल चुकी है। वह इस समय प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है।
कैटिज ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा,” मैं नहीं जानता कि वह एक ग्रुप को किस तरह से संभालते हैं। वह शायद कप्तान के तौर पर अभी भी सीख रहे हैं। आप एक महान खिलाड़ी हो सकते हैं, जो वो हैं। नेतृत्व क्षमता वो चीज है जो आप समय के साथ विकसित करते हैं। वह अभी भी उस दौर में हैं जहां वह एक कप्तान के तौर पर अभी भी सीख रहे हैं।”
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें