बात चाहे मैदान के अंदर की हो या बाहर की टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जश्न मनाने का कोई भी मौका नहीं गंवाते हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद विराट अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शानदार तरीके से फुर्सत के पलों को बिता रहे हैं।
विराट ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक प्राइवेट प्लेन के सामने विराट और अनुष्का खड़े हैं। तस्वीर के कैप्शन में विराट ने लिखा, ‘ट्रेवल्स विद हर’। विराट कोहली काले रंग की डार्क ड्रेस में दिख रहे हैं जबकि अनुष्का ने सफेद रंग की ड्रेस के ऊपर काले रंग का कोट पहन रखा है।
इससे पहले अनुष्का, विराट के साथ ऑस्ट्रेलिया में भी दिखी थीं, जहां पर टीम इंडिया ने ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया में चौथे टेस्ट के खत्म होने के बाद तो जीत का जश्न मनाने के लिए अनुष्का मैदान पर भी उतर आईं थीं। वहीं वनडे सीरीज जीतने के बाद विराट और अनुष्का ऑस्ट्रेलियन ओपन भी देखने गए थे, जहां उन्होंने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से मुलाकात की थी।
विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी दो मैच और उसके बाद टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। ऐसे में उन्हें पत्नी अनुष्का के साथ वक्त बिताने का एक बार फिर मौका मिल गया है।