विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कोहली क्रिकेट की दुनिया के तो बेताज बादशाह हैं ही, साथ ही इश्क में भी उन्होंने कुछ कम नाम नहीं कमाया। अनुष्का से उन्होंने इश्क किया और उसे मुकाम तक भी पहुंचाया। अनुष्का से कोहली की पहली मुलाकात 2013 में एक शैम्पू के विज्ञापन के दौरान हुई थी और तभी से दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। इसके बाद दोनों में मुलाकातों का सिलसिला चल निकला था और फिर देखते ही देखते यह भारत के सबसे चर्चित और हॉट कपल्स में से एक बन गए थे। विश्व कप 2015 में कोहली की नाकामयाबी के बाद एक दौर ऐसा भी आया, जब दोनों की जोड़ी टूटने के कगार पर पहुंची, लेकिन दोनों ने ही वह नाजुक दौर बखूबी पार कर लिया।
विराट कोहली अपने फन के माहिर हैं तो अनुष्का शर्मा भी कुछ कम नहीं हैं और एक हीरोइन के तौर पर कई सुपरहिट फिल्में उनके खाते में दर्ज हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि विराट-अनुष्का की जोड़ी 2 लव बर्ड्स की एक ऐसी जोड़ी है, जिसने अपनी मोहब्बत को तो पाया ही, साथ ही एक-दूसरे से प्रेरणा लेकर अपने करियर में भी नए-नए मुकाम हासिल किए।
ऐसे में इस बारे में मंथन करना खासा दिलचस्प जान पड़ता है कि मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों में ऐसी जोड़ी किनकी हो सकती है, जो करियर की कामयाबी और अपनी मोहब्बत को मुकाम तक पहुंचाने के मामले में विराट-अनुष्का की जोड़ी को टक्कर दे सके।
लोकेश राहुल-एलिक्जिर नाहर की जोड़ी भी काफी हॉट है
26 वर्षीय लोकेश राहुल एक बेहद प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। वे अभी तक भारत के लिए 23 टेस्ट, 10 ओडीआई और 15 टी-20 मैच खेल चुके हैं। राहुल एक दिलफेंक किस्म के शख्स हैं। अपने अच्छे प्रदर्शनों के अलावा बीच-बीच में वे अपने अफेयर्स के लिए भी चर्चा बटोरते रहे हैं। कुछ समय पहले तक वे मॉडल और टीवी एंकर एलिक्जिर नाहर के साथ प्रेम की पींगें बढ़ा रहे थे। ऐसा नहीं कह सकते कि अब यह रिश्ता खत्म हो गया है, क्योंकि अभी भी दोनों को कई मौकों पर अंतरंग अंदाज में एक साथ देखा जाता है। राहुल का जन्म बेंगलुरु में हुआ था और एलिक्जिर भी बेंगलुरु की हैं। राहुल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी हैं। एलिक्जिर इस टीम के कई मैचों में राहुल को चीयर करती नजर आती रही है। इसके अलावा भी इस प्रेमी युगल को कई मौकों पर एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए देखा गया है।
अभी हाल ही में लोकेश राहुल को मॉडल, डांसर और हीरोइन निधि अग्रवाल के साथ भी घूमते देखा गया था, जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि एलिक्जिर के साथ राहुल की रिलेशनशिप ज्यादा सीरियस नहीं है और वे तो अब निधि को डेट कर रहे हैं। हालांकि बाद में राहुल और निधि, दोनों ने ही स्पष्ट कर दिया था कि वे दोनों बस अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच अफेयर जैसा कुछ नहीं। तो क्या राहुल-एलिक्जिर की जोड़ी इश्क और करियर में वैसा मुकाम छू सकती है, जैसा कि विराट-अनुष्का की जोड़ी ने छुआ? हाल-फिलहाल तो इसकी ज्यादा संभावनाएं नजर नहीं आती।
हार्दिक पांड्या बना पाएंगे विराट-अनुष्का से भी ज्यादा प्रभावशाली जोड़ी?
24 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी छवि एक पॉवर हिटर की बनाई है। इसके अलावा वे उपयोगी गेंदबाजी भी कर लेते हैं। वे भारत के लिए अभी तक 6 टेस्ट, 38 ओडीआई और 30 टी-20 मैच खेल चुके हैं। लोकेश राहुल की तरह ही हार्दिक भी काफी रंगीनमिजाज किस्म के शख्स हैं। उनका नाम अभी तक कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है और ये लड़कियां मॉडल या हीरोइन ही रही हैं। ज्यादा पुरानी बात नहीं है, जब कोलकाता की मॉडल लिशा शर्मा से उनके रोमांस के चर्चे थे। इसके बाद हार्दिक का नाम स्वीडिश और ग्रीक मूल की बॉलीवुड हीरोइन एली एवराम के साथ जुड़ा। कुछ महीने पहले भारत के दक्षिण अफ्रीका के दौरान एली भी हार्दिक के साथ दक्षिण अफ्रीका गई थी। इसके अलावा भी कई मौकों पर इन दोनों को एक-दूसरे के साथ देखा गया है।
एली और हार्दिक की रिलेशनशिप कितनी गंभीर है, इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी ही होगी, क्योंकि अभी हाल ही में हार्दिक का नाम मॉडल और हीरोइन उर्वशी रौतेला से भी जुड़ा। वैसे बाद में उर्वशी ने स्पष्ट कर दिया कि वह और हार्दिक बस अच्छे दोस्त हैं, और कुछ नहीं। नई खबर यह है कि हार्दिक का नाम अब हीरोइन ईशा गुप्ता के साथ जुड़ रहा है। तो यह कहा जा सकता है कि हार्दिक अभी सच्चे प्यार की तलाश में जुटे हैं। विराट-अनुष्का जैसी जोड़ी बनाने की संभावनाएं अभी उनमें काफी कम हैं।
इन दोनों के अलावा हाल ही में जसप्रीत बुमराह का नाम ‘मद्रास कैफे’ फिल्म से चर्चा में आई हीरोइन राशि खन्ना से जुड़ा, जबकि युजवेंद्र चहल का नाम दक्षिण भारतीय फिल्मों की हीरोइन तनिष्का कपूर से जुड़ा। बाद में राशि और तनिष्का ने यह कहकर ऐसे तमाम कयासों पर विराम लगा दिया कि वे बस अच्छे दोस्त हैं।
इनके अलावा मौजूदा भारतीय क्रिकेटर या तो ऐसे शादीशुदा पुरुष हैं, जो एक प्रेमी युगल के रूप में विराट-अनुष्का जितने चर्चित और कामयाब नहीं हो पाए हैं या फिर ऐसे युवा हैं, जो आशिकी से दूर रहना पसंद करते हैं। ऐसे में तो यही कहा जा सकता है कि मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों में हाल-फिलहाल ऐसी किसी की भी जोड़ी नहीं दिखती, जो विराट-अनुष्का की जोड़ी को टक्कर दे सके।