क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली टॉप क्रिकेटरों में से एक और फिल्मों में अनुष्का शर्मा उन टॉप स्टार में से एक हैं, जिनके अपने नाम से फिल्म बिकती हैं. ये दोनों सेलेब्रिटी ब्रैंड थे। सेलेब्रिटी ब्रैंड तो अभी भी हैं पर शादी के बाद ये ‘विरूष्का’ बन गए और इस जोड़ी को एक नया नाम मिला पावर कपल का। बात चाहे विज्ञापन और एंडोर्समेंट की दुनिया में ब्रैंड की गिनती की हो या सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की गिनती की, इस पावर कपल के मुकाबले पर कोई नहीं ठहरता।
भारत का युवा वर्ग दो चीजों का दीवाना है- क्रिकेट और फिल्म। यहां तो दोनों एक साथ मौजूद हैं और यही वजह है कि विराट कोहली अपने 20 और अनुष्का अपने 18 ब्रैंड एंडोर्समेंट कॉन्ट्रैक्ट में व्यस्त हैं ही. साथ साथ एक जोड़े के तौर पर भी एक ब्रैंड हैं और स्टील के विज्ञापन में वे ‘मजबूती’ के प्रतीक बनते हैं तो शादी के कपड़े बेचने में वे प्यार के अहसास की मिसाल हैं।
इस समय ब्रैंड एंडोसमेंट की दुनिया में जोड़े के तौर पर अमिताभ बच्चन-जया भादुड़ी, अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना और रनबीर सिंह-दीपिका पादुकोण भी दिखाई दे रहे हैं पर विरूष्का के मामले में फर्क ये है कि ये दोनों अलग अलग काम से जुड़े हैं जबकि बाकी तीनों जोड़े सीधे फिल्मों से। क्रिकेट और फिल्मों की दीवानगी को जोड़ दिया विराट और अनुष्का ने। मंसूर अली खां पटौदी और शर्मिला टैगोर ऐसा ही पावर कपल साबित होते पर उनके समय में न तो ब्रैंड एंडोर्समेंट में ऐसा पैसा था और न ही आज की तरह का रंगीन सोशल मीडिया।
फोर्ब्स फोब्स इंडिया 100 सेलेब्रिटी में 14 क्रिकेटरों का नाम है 2018 की ब्रेंड एंडोर्समेंट, प्रोजेक्ट और काम की फीस को गिनकर। इन 14 में विराट कोहली टॉप पर हैं रूपये 228.09 करोड़ की कमाई के साथ – पूरी लिस्ट में दूसरे नंबर पर। सिर्फ सलमान खान का नाम उनसे ऊपर हैं। 2017 में विराट कोहली की कमाई रूपये 100.72 करोड़ थी यानि कि बढ़ोतरी की हर मंजिल पार हो गई। इस लिस्ट में क्रिकेटरों में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं रूपये 101.77 करोड़ की कमाई के साथ। इसका मतलब है कि पूरे साल में कोहली ने धोनी से रूपये 126.32 करोड़ ज्यादा कमाई की, जब कि धोनी तो खुद अपने आप में एक बिकने वाला बड़ा नाम हैं।
इस 100 लिस्ट में अनुष्का शर्मा का भी नाम है। 2018 में उनकी कमाई रूपये 45.83 करोड़ है। इस तरह कुल मिलाकर इस जोड़े की कमाई रूपये 273.92 करोड़ बन गई। और कोई जोड़ा उनकी बराबरी पर नहीं आता और इसीलिए इन्हे पावर कपल का नाम दिया है। विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू का आंकलन 14.5 मिलियन डॉलर किया है फोर्ब्स ने और मोस्ट वैल्यूएबल एथलीट ब्रेंड की लिस्ट में उन्हें 7वें नंबर पर रखा है।
एक ध्यान रखने वाली बात ये है कि विराट और अनुष्का सिर्फ दूसरों के लिए काम नहीं कर रहे – विराट सिर्फ खेल नहीं रहे और अनुष्का सिर्फ दूसरों की फिल्मों में अभिनय नहीं कर रहीं – दोनों साथ साथ अपना व्यापार भी कर रहे हैं। कोहली ने अपने ब्रेंड के साथ कई प्रोडक्ट्स जोड़ दिए हैं, जबकि अनुष्का ने शादी से पहले ही फिल्मों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया था।
इसीलिए ये पावर कपल हैं ओर दोनों को चुनौती देने वाला कोई नहीं। अगर सोशल मीडिया पर दोनों के फ़ॉलोवर्स जोड़ दिए जाएं तो भी नया रिकॉर्ड बनेगा।