<p>रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली को अच्‍छे से एहसास था कि एमएस धोनी क्‍या कर सकते हैं और उन्‍होंने मैच के बाद स्‍वीकार किया कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान की पारी देखकर वह डर गए थे। धोनी ने इस मैच में 48 गेंदों में नाबाद 84 रन की तूफानी पारी खेली और उमेश यादव के आखिरी ओवर में जरूरी 26 रन के बहुत करीब पहुंच गए थे। पार्थिव पटेल ने आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को रनआउट करके धोनी की पारी पर पानी फेर दिया और आरसीबी को बेहद रोमांचक मैच में 1 रन की जीत दिलाई।</p>

<p>एमएस धोनी जब धमाकेदार बल्‍लेबाजी कर रहे थे तब कोहली के चेहरे के भाव पूरी कहानी बयां कर रहे थे। विराट ने कहा कि 19वें ओवर तक उनके गेंदबाज प्रभावी रहे, लेकिन अंतिम ओवर में पासा पलटता दिखा। मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, ”कम अंतर से जीत दर्ज करके अच्‍छा महसूस हो रहा है। हम कई नजदीकी मुकाबले गंवा चुके हैं। एमएस ने वही किया, जो वो सर्वश्रेष्‍ठ करते हैं और हमें बहुत डरा भी दिया। आखिरी गेंद पर मैंने वही कल्‍पना की थी क‍ि ऐसा हो सकता है। कई भावनाओं से भरा रहा वो पल।”</p>

<p>बता दें कि चेन्‍नई की पारी का 19वां ओवर युवा नवदीप सैनी ने किया, जिनकी गेंदों पर धोनी प्रहार नहीं कर सके। कोहली ने सैनी की जमकर तारीफ की। कोहली ने कहा, ‘चेन्‍नई जैसी टीम के खिलाफ खेलते हुए गेंदबाजों ने काफी धैर्य बरता। हमने 19वें ओवर तक बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन किया। इस तरह की पिच और भारी ओस के चलते 160 रन के लक्ष्‍य की रक्षा करना, वाकई शानदार प्रयास है।'</p>

<p>उन्‍होंने आगे कहा, ”विशेषकर सैनी, अपना पहला सीजन खेल रहे हैं। उन्‍होंने बड़ा दिल दिखाया है। वह गति से गेंदबाजी करते हैं और अपनी सीमाओं को जानते हैं। वह टीम के लिए बेहतर बनकर सामने आए। उम्‍मीद है कि वह फिट रहे और तेज गेंदबाजी करें जो उनकी सबसे बड़ी ताकत है।”</p>

Leave a comment