मंगलवार को सीएसके ने केकेआर को 7 विकेट से पराजित कर मौजूदा आईपीएल संस्करण में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर महज 108 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को 17.2 ओवरों में हासिल कर लिया.

मैच के बाद एमएस धोनी ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे. इस दौरान ऊपर की तरफ बॉलीवुड के किंग खान और कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख खान खड़े हुए थे. धोनी और शाहरुख की नजर एक दूसरे पर पड़ी और दोनों बात करने लगे. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें शाहरुख खान ऊपर खड़े हुए हैं, जहां उन्होंने अपना सिर पकड़ा हुआ है, वहीं नीचे खड़े धोनी उनसे बात करने की कोशिश कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है-

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

*#Thala, Chennai Express Super!* #WhistlePodu #Yellove #CSKvKKR ??

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on

गौरतलब है कि शाहरुख़ खान बॉलीवुड फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में अहम भूमिका निभा चुके हैं और एमएस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के कप्तान हैं.

Leave a comment