टीम इंडिया के ऑलराउंडर विजय शंकर ने हाल ही में अपने शानदार खेल के बलबूते सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने इस 26 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है.
भरत अरुण ने एक प्रेस वार्ता में कहा, “विजय ने आत्मविश्वास हासिल किया है, उन्हें अब तक जिस भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है, उन्होंने वहां शानदार बल्लेबाजी की है. साथ ही शंकर की गेंदबाजी भी अच्छी हुई है. उन्होंने दोनों ही विभागों में आत्मविश्वास हासिल किया है.”
भरत के अनुसार, “शंकर गेंदबाजी में अब पहले से बेहतर नज़र आ रहे हैं. वह टीम इंडिया के लिए एक सकारात्मक खिलाड़ी बनकर उभरे हैं.”
गौरतलब है कि विजय शंकर ने अब तक 8 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने लगभग 38 के औसत से 149 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ उन्होंने गेंदबाजी करते हुए महज 2 विकेट हासिल किए हैं, हालांकि शंकर ने लगभग 6 के इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी की है.
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें