भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर विजय शंकर ने अपने वनडे और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की है. शंकर विश्व कप 2019 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अपना मजबूत दावा पेश करते नज़र आ रहे हैं. ऑलराउंडर ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अच्छी बल्लेबाजी की थी और वह दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की तरह मुकाबले को समाप्त करना चाहते थे.
शंकर ने हाल ही में धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे धोनी से लक्ष्य का पीछा करने की कला सीखनी है.
शंकर के अनुसार, “मैं बड़े खिलाड़ियों का साथ पाकर बेहद खुश था. उन्हें सिर्फ मैच की तैयारियां करते हुए देखना ही सीख है.”
उन्होंने कहा, “धोनी को लक्ष्य का पीछा करते हुए देखकर मैंने काफी कुछ सीखा है. मैंने विशेषकर लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी को कैसे आगे बढ़ाना है. इसको लेकर काफी कुछ सीखा. मैंने उनकी मानसिकता से सीख ली और मैं इसे आगे भी जारी रखना चाहता हूं.”
उल्लेखनीय है कि विजय शंकर ने कीवी टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी. हालांकि टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 से हार मिली.