रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम ने चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। चेन्नई पर खिताबी मुकाबले में एक रन से हराने के बाद कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। मुंबई की टीम के जश्न का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसे सोशल मीडिया में फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में मुंबई इंडियंस के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा गली बॉय के रैप को गाते नजर आ रहे हैं और वो अपनी टशन सिक्सर किंग युवराज सिंह को दिखा रहे हैं।
गौरतलब है की इस सीजन युवराज सिंह को मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। शुरू में कुछ मैच खिलाने के बाद युवराज को टीम मैनजेमेंट ने बेंच पर बिठा दिया था। जिसके बाद से युवी मुंबई के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए। ऐसे में कल रात चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक रन से रोमांचक जीत हासिल करने के बाद मुंबई इंडियंस की पार्टी तो बनती थी। मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी क्लब गए जहां पर चौथी बार अपनी कप्तानी में आईपीएल ख़िताब हासिल करने वाले हिटमैन रोहित शर्मा का नया अवतार देखने को मिला। आप भी देखें यह वीडियों जिसमे रोहित ने युवी को अपना टशन दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
? “Asli Hitman se milaaye Hindustan ko!” ?#OneFamily #Believe #CricketMeriJaan #MumbaiIndians @ImRo45 @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/DmSQwzz1HB
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 13, 2019
आपको बता दें कि आईपीएल 12 का खिताबी मुकाबला मुंबई और चेन्नई के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया था। सांसे रोक देने वाले इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले का फैसला मैच की अंतिम गेंद पर हुआ था, जहां मुंबई की टीम चेन्नई को एक रन से हराने में कामयाब रही थी।
क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें