आईपीएल 12 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लगातार छह मैच गंवाने के बाद रफ्तार पकड़ी है और उसने चेन्नई सुपर किंग्स जैसी शानदार फॉर्म में चल रही टीम को एक रन से हरा कर रोमांचक जीत दर्ज की।
बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को चेन्नई ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया और उसने पार्थिव पटेल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 160 रन पर ढेर हो गई और उसे एक रन से हार का सामना करना पड़ा।
इस जीत के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने डेल स्टेन का इंटरव्यू लिया और यकायक 10 ईयर चैलेंज की याद ताजा हो गई। यकीनन कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर 10 ईयर चैलेंज की धूम थी। इसी क्रम में विराट कोहली और डेल स्टेन की फोटो भी आ गई है। मजेदार बात है कि ये फोटो विराट कोहली ने खुद मैच के बाद दिखाई। यह फोटो 2009 की है जब स्टेन आरसीबी के स्टार गेंदबाज़ थे तो विराट टीम के युवा खिलाड़ी थे।
इंडियन प्रीमियर लीग ने इन दोनों का एक वीडियो शेयर किया है ,जिसमें दोनों 10 ईयर चैलेंज की बात कर रहे हैं।
Delighted to have Steyn back in the team – Virat Kohli
On their @RCBTweets reunion, watch what happens when @imVkohli and @DaleSteyn62 discover a 9 year old treasure! By @RajalArora. #RCBvCSK
Full video ? – https://t.co/JsA5MqgzCw pic.twitter.com/jP87nA3K7I
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2019
कोहली ने कहा 10 साल बाद इस खिलाड़ी के साथ एक बार फिर विकेट की खुशी मानना अदभुत है। 2010 में अलग होने के बाद सोचा नहीं था कि हमें दोबारा ऐसा मौका मिलेगा। वहीं स्टेन ने कहा कि यह शानदार अनुभव है। इस फोटो ने पुरानी यादें ताजा कर दीं। विराट काफी मेहनती हैं और उन्होंने दुनिया में अलग छाप छोड़ दी है। मैं खुशकिस्मत हूं कि 18 साल की उम्र से उन्हें देखा है और आज वह भारतीय टीम के कप्तान हैं।